परिभाषा दोस्ती की

प्रतिस्पर्धा होती है, पर
प्रतिद्वंदिता नहीं।
मतभेद होते हैं ,पर,
लड़ाईयां नहीं।
राम रहीम होता है ,पर,
हिन्दू मुस्लिम नहीं,
यह दोस्ती है साहब
जाति धर्म की राजनीति नहीं।
अमीरी फकीरी होती है, पर
भेद भाव नहीं।
मेधावी मंदबुद्धि होते हैं, पर
ईर्ष्याभाव नहीं।
कर्ण,अर्जुन होते हैं, पर
शकुनि कोई नहीं।
दोस्ती वो महाभारत है साहब
जहां कृष्ण होते हैं, दुर्योधन नहीं।।


Competition happens,but
No rivalry
There are differences but
No fight
Ram Rahim is there but
No hindu muslim
This is the friendship dear
Not politics of caste and religion
Rich and poors are there but
No discrimination
Both meritorious and blunt exist
But, no jealousy
Karna and Arjun live together
Without any Shakuni
Friendship is that Mahabharata
Where there is Krishna but no Duryodhana

Like,Comments & Share

Comments

Popular posts from this blog

गिरना भी अच्छा है, औकात का पता चलता है

कविता तिवारी का देशप्रेम

मंदिर-मस्जिद-गिरजाघर